Blog About Us

टीबी समस्या की समझ | Understanding Symptoms, Prevention, and Treatment

टीबी की समस्या जितनी खतरनाक है उतनी ही पेचीदा भी, हम कई बार इस बीमारी को डाइग्नोज नही कर पाते, जिसे ये और भी ज्यादा विकराल रूप ले लेती है। अगर आज की तुलना में पहले की बात करे तो इस समस्या का कोई तोड़ या इलाज नही था लोग इससे डरते थे, पर आज टेक्नोलॉजी इतनी फास्ट फॉरवर्ड हो चुकी है की इस बीमारी का हल चुटकी बजाते ही निकल सकता है, पर ढेरों टीबी स्पेशलिस्ट और टेक्नोलॉजी होने के बावजूद लोग आज भी इससे इतना क्यूं डरते है ?इसके लक्षण क्या होते है?इससे बचने के लिए कौन कौन से प्रीकॉशंस लेने चाइए? और टीबी के ईलाज का प्रोसेस क्या है?इस एपिसोड में, जयंती रंगनाथन, हिंदुस्तान की एग्जीक्यूटिव एडिटर, और डॉ. दिलीप. के .वार्ष्णेय देंगे आपके सभी सवालों का जवाब और आपको खुद को स्वस्थ रखने के बताएंगे कुछ टिप्स।
99 Episodes
1 2 3 10